Menu
blogid : 591 postid : 431

तलाश

lets free ur mind birds
lets free ur mind birds
  • 53 Posts
  • 2418 Comments

जाने कब से खुद की तलाश है,
कही खो गया है मेरा पता
ऐसा उलझा हूँ जिंदगी के शोर मे,
नहीं सुनाई देती अपनी सदा…….
कई सवाल फन उठाए खड़े,
पूछते है किस बात का है गिला
कई दिलों से खेल के तोड़ के अब ढूंढता फिरता है वफ़ा…….
इक खुशी की तलाश में दर बदर,
भटकता है दीवानों की तरह
जरा मिल मुझसे आ के तू, तुझे सिखा दू गम में हँसने की अदा…….
लहरों में डूबते उबरते हुए,
मिलते है मंजिल के निशा
साहिल पे बैठ के करता है नादाँ पार उतरने की दुआ……..
जलता है जब खुद दीया,
मिलती है तब कही रौशनी
जो उजालों से मिलने की चाह है
तो दिल में पहले इक आग जला……….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to allrounderCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh